बेतिया। पश्चिमी चंपारण राज इंटर विद्यालय प्रांगण में पश्चिम चंपारण वित्तरहित संघर्ष मोर्चा द्वारा 27 वें दिन भी वित्तरहित कर्मियों का असहयोग आंदोलन जारी रहा। सभी वितरहित परीक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर धरना पर बैठे रहें। सभी वितरहित कर्मियों ने गोपालगंज के दो साथियों के गिरफ्तारी एवं भागलपुर में शिक्षकों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए। इसका प्रतिकार स्वरूप काला बिल्ला लगाकर काला दिवस मनाया। सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष प्रोफेसर परवेज आलम ने कहा कि सरकार हमारी उचित मांगों को न मान कर और सरकार के प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति अपनाकर हमें और उग्र आंदोलन करने के लिए विवश कर रही है। सच तो यह है कि सरकार और प्रबंधन के साथ गांठ के कारण आज भी वित्त रहित कर्मियों की याद आता है। क्योंकि सरकार की यह मंशा वित्त रहित कर्मियों की प्रति उदार होती तो जैसे ही बीत रही समाप्ति की घोषणा हुई और अनुदान देने का निर्णय हुआ। शिक्षा विभाग द्वारा सभी अनुदानित श्रेणी में आने वाले महाविद्यालयों के आय व्यय पर निगरानी करते हुए। आय की राशि को प्रबंधन द्वारा निकासी पर रोक लगाता 21 मार्च 2008 तक जो कर्मी नियमित कार्यरत हैं उन्हीं को अनुदान देने का कानून तो बन गया। परंतु उसका अनुपालन सरकार द्वारा नहीं कराया जा सका ।वही मौके पर सुमन कुमार मिश्र, सुनील कुमार राव, मारकंडे , शशि भूषण श्रीवास्तव सहित कई उपस्थित रहें।
Related Posts
पाकिस्तान में चाइना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, बोले- नींद से जागो सरकार
पाकिस्तान अधिकृत गिलकित में लोगों ने चाइना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार और कोर्ट से निवेदन…
खोदावंदपुर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में फरार आरोपियों के घर चिपकाया इश्तिहार
खोदावंदपुर/बेेेगूसराय. खोदावंदपुर पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में फरार आरोपियों के घर का कुर्की केे लिए बुधवार को इश्तिहार…
गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बच्चों के साथ की पदयात्रा, कई नेता हुए शामिल
पटना : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच…