विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) :- थाना क्षेत्र के मझिआंव – सुन्डीपुर मुख्य सड़क स्थित ग्राम-राणाडीह में सोमवार को कमांडर सवारी गाड़ी पलट गई। उक्त गाड़ी मोहम्दगंज से कांडी जा रही थी। कमांडर सवारी गाड़ी पलटने से सवार लगभग एक दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गये।
कमांडर को ओवर टेक कर रही टेम्पु को बचाने के चक्कर में पलट गयी गाड़ी
घटना पौने नव बजे की है। यात्रियों के अनुसार राणाडीह गांव में ईट भट्टा के समीप कमांडर को ओवर टेक कर रही टेम्पु को बचाने के चक्कर में कमांडर रोड के बायीं तरफ एक बिजली के पोल में धक्का मारते हुए पलट गयी। गाड़ी पलटने के पश्चात यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने दौड़ कर सभी यात्रियों को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना की सूचना पाकर एसआई-संतोष कुमार पांडेय ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया व सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
विज्ञापन

