विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) :- प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे ने की। बैठक में प्रत्येक विभाग के कार्यों के संबंध में चर्चा कि गयी। मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्य के भुगतान में विलंब की शिकायत प्राप्त होने पर बिस सूत्री अध्यक्ष -रामलला दुबे के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई।
उन्होंने अविलंब भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई कर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कूप निर्माण हेतु बालू उठाव पर भी चर्चा कि गयी। वहीं गोदाम के खाद आपूर्ति विभाग द्वारा राशन ढुलाई के क्रम में बैनर नहीं लगाने के कारण विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
मेन रोड में निर्मित नाली पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का भी प्रस्ताव
उन्होंने आवश्यक रूप से बैनर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राशन,किरोशीन उठाव हेतु अध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्ष की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। कांडी बाजार के जमा किए गए भू दस्तावेज पर अंचलाधिकारी कांडी द्वारा शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा गया।
बाजार के मेन रोड में निर्मित नाली पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का भी प्रस्ताव दिया गया। प्रखंड अंतर्गत अधूरे निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु भी प्रस्ताव दिया गया। सदन के द्वारा प्रखंड स्तर पर 14 वां वित्त द्वारा विभिन्न पंचायतों में लगाए गए सोलर,जल मीनार की प्रशंसा की गई।जहां पेयजल की गंभीर संकट है, उस स्थल को चिन्हित कर जल मीनार लगाने का प्रस्ताव दिया गया।
सभी लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी कर्मियों को स्पष्टीकरण करने का प्रस्ताव दिया गया। अनुपस्थित शाखा प्रबंधक वनांचल ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मौके पर-प्रखंड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी, बीपीओ-सोनू कुमार ,सांसद प्रतिनिधि-लखन प्रसाद, ब्लॉक मैनेजर-आशीष पांडेय व सभी रोजगार सेवक , पंचायत सेवक व ऑपरेटर सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
विज्ञापन