श्रीनगर. घाटी में हुए 4 आतंकी हमलों के एक दिन बाद शनिवार को सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उधर, इन हमलों में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। आतंकियों के पास से जाे खाने-पीने का सामान और हथियार मिला है, वह सब पाकिस्तान से लाया गया है।
बीते दो हफ्तों में सेना प्रमुख सुहाग का यह दूसरा घाटी दौरा है। इस दौरान वे सेना के नॉर्दर्न कमांड के अफसरों से मिले और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा लिया। बता दें कि शुक्रवार शाम आर्मी चीफ ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें मौजूदा स्थिति की जानकारी दी थी। शुक्रवार को हुए हमलों में 11 जवान शहीद हुए थे।