8 मई को कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर 158 जन्ममोत्सव के पूर्व संध्या पर श्री श्री श्यामा पूजा समिति हीरापुर, पार्क मार्केट, झरना पड़ा द्वारा चिल्ड्रन पार्क में रविंद्र जयंती मनाया गया। समिति के ज्योतिर्मय सरकार ने दीप प्रज्वलन एवं कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विज्ञापन
कार्यक्रम का शुभारंभ पीयू एवं झीलिक ग्रुप द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन एंकर के रूप में पॉम्पा पाल ने रविंद्र नाथ टैगोर के टैगोर के जीवन में प्रकाश डालते हुए की। कार्यक्रम का शुभारंभ पीयू एवं झीलिक ग्रुप द्वारा किया गया जिसमें ग्रुप के सभी बच्चों ने अपने नृत्य के द्वारा प्रकृति प्रेम को दर्शाया. कार्यक्रम के दौरान रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन काल से कुछ प्रश्न भी किया गया.
जिसका सही उत्तर देने वाले को श्याम बेंगल माधव अपार्टमेंट एवं कालीका गिफ्ट सेंटर पार्क मार्केट द्वारा आकर्षक उपहार दिया गया. अनन्या पाल, इशिता सरकार, शिंजिनी पाल ने अपने एकल नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम में कुल 55 बच्चों ने भाग लिया व लगभग 500 दर्शक उपस्थित थे।
अनन्या पाल, इशिता सरकार, शिंजिनी पाल ने अपने एकल नृत्य दर्शकों का मन मोह लिया
कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती साव, संपा मुखर्जी,पंपा, बरनाली सरकार, सुपर्णा राणा,अलका दास, संगीता चटर्जी, रमेश गांधी ,गौतम सेनगुप्ता , बॉबी, इंदर, शालिनी, रूपाली राणा, तनु मोदक, तनु मोदक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विज्ञापन