कल से होगी मोदी राज की शुरूआत

नयी दिल्ली : अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्त के बीच नरेन्द्र दामोदर दास मोदी कल सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में देश विदेश से आये गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके साथ होगी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक दशक बाद सत्ता में वापसी. 63 वर्षीय श्री मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो आजाद भारत में पैदा हुए. अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वह देश की बागडोर संभालने वाले भारतीय जनता पार्टी के दूसरे नेता हैं. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. 
यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित दक्षेस देशों के शासनाध्यक्ष किसी भारतीय प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. जो अन्य शासनाध्यक्ष इसमें शामिल होंगे वे हैं श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजयी, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला अमीन अब्दुल गयूम. बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के जापान की यात्रा पर होने की वजह से समारोह में वहां का प्रतिनिधित्व स्पीकर शिरीन चौधरी करेंगीं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *