मशरख।विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए मशरख थाना के अरना पंचायत अंतर्गत बड़का अरना गढ़ पर कलश यात्रा के साथ आज से प्रारंभ हुआ नौ दिवसिय गढ़देवी शत चंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ.यह महायज्ञ 19 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा.महायज्ञ मे मथुरा की रामलीला मंडली आर्कषण का केन्द्र है। आज कलश यात्रा अहले सुबह बरका अरना से प्रारंभ होकर डुमर्सन राजापट्टी बंगरा मसरख देवरिया दुमदुमा बहरौली जगतपुर बंगरा गोपालपुर चालीस आरडी पदुमपुर छपिया होते बड़वाघाट पहुंचा, जहां घोघारी नदी से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने कलश मे जल ऊठाया.हाथी घोड़ा बैंड बाजे के साथ इस अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया आयोजन समिति के झूलन सिंह ने बताया कि यज्ञ में मथुरा और वृंदावन के साधु संतों का प्रवचन के लिए भी बुलाया गया यज्ञ का मकसद पीड़ित मानवता की सेवा जगत कल्याण है यज्ञ के मुख्य जजमान बड़कागांव के केदारनाथ सिंह है |
यज्ञ के सफल संचालन में हगना गांव के रामाशंकर सिंह डीलर डॉ ललन पाठक अमर सिंह गौरी शंकर सिंह रविंदर सिंह बबन प्रसाद सिंह राम राजा सिंह अवधेश सिंह पोस्ट मास्टर मिथिलेश सिंह शिक्षक प्रमोद सिंह कामेश्वर सिंह हेम नारायण सिंह राजेंद्र सिंह राजनारायण सिंह सुरेश सिंह वार्ड सदस्य वीरेंद्र राय रामाशंकर राय धीरज तिवारी का योगदान काफी अहम है. टीवी व फिल्म कलाकार पत्रकार अरना गांव के निवासी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह के यज्ञ लोगों को एक साथ मानवीय भावना जगाने का मौका देता है इस यज्ञ में पुलवामा में शहीद सपूतों के लिए भी हवन कार्यक्रम रखा जाएगा. यज्ञ स्थल पर मेला लगा हुआ है जहां पर देसी विदेशी झूले सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री बिक रही है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ प्रबंधन समिति द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है