नई दिल्ली : बिहार चुनाव के लिए तारीखों के एलान से ठीक पहले केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में महंगाई भत्ता (डीए) 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी करने का फैसला किया गया। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यह इजाफा 1 जुलाई से लागू होगा। इससे पहले अप्रैल में केंद्र ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। नया इजाफा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किया गया है। सरकार ने इसे सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी पहले ही दे दी थी।
कर्मचारियों का डीए 6 फीसदी बढ़ा , 1 जुलाई से लागू
