एंटरटेनमेंट डेस्क-करीना बॉलीवुड की रानी है, इस बात का कोई शक नही है, उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसी शानदार फिल्में दी हैं, जो पर्दे पर सबसे ज्यादा सफल भी रही और खूब कमाई भी की, इनके लाखों की संख्या में प्रशंसक हैं, हाल ही में यह एक खास अंदाज के कपड़ों में दिखी, उस सम्मेलन की तस्वीर देखें।
करीना एक ख़ास किस्म का ब्लाउज पहने हुए एक सामाजिक वार्ता कई दिनों बाद सामनें आई, और हर किसी को अपनी सुंदरता से आश्चर्यचकित कर दिया।
बेबो की ज़बर्दस्त फ़िल्म जब वी मेट काफी सालों पहले आयी थी जोकि इनके अभिनय ने एक अलग पहचान बनाई, बाद में और भी फिल्में हैं जो हिट हुई, फ़ैवीकोल वाले गाने ने तो जैसे कहर मचा दिया था।