4 सितंबर, 2017, भागलपुर, बिहार
* 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए करियर प्वाइंट भागलपुर 10 और 17 सितंबर को आयोजित करेगा ‘सीपी स्टार’
एप्टीट्यूड टेस्ट : डॉ. मधुरेंद्र कुमार
* सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपए है।
* रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म करियर प्वाइंट भागलपुर सेंटर में उपलब्ध है। करियर प्वाइंट के वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है।
पूर्वी बिहार के 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए करियर प्वाइंट भागलपुर एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। करियर प्वाइंट भागलपुर 10 और 17 सितंबर को ‘सीपी स्टार’ एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन करेगा। ‘सीपी स्टार’ एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होकर छात्र-छात्राएं एक लाख रूपए का नकद इनाम जीत सकते हैं। सीपी स्टार (CP STAR) का पूरा नाम करियर प्वाइंट स्कॉलास्टिक टेस्ट फॉर एनालिसिस एंड रिवॉर्ड (Career Point Scholastic Test for Analysis and Reward) है और ये टेस्ट पूरे देश में आयोजित की जा रही है।
भागलपुर के अलीगंज में स्थित करियर प्वाइंट कोटा के भागलपुर ब्रांच के डायरेक्टर डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपी स्टार’ एप्टीट्यूड टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वी बिहार के छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर अपना टाइलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। इसके लिए करियर प्वाइंट सीपी स्टार’ एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस टेस्ट के जरिए इस क्षेत्र की छात्र-छात्राएं अपना टाइलेंट देश के सामने दिखाकर लाखों रूपए का नकद इनाम पा सकते हैं।
करियर प्वाइंट भागलपुर के डायरेक्टर डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट के बारे में कहा कि इस टेस्ट का करियर प्वाइंट में एडमिशन से कोई लेना-देना नहीं है। करियर प्वाइंट द्वारा शुरू किए गए सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट में अब तक 7.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है।
सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रारूप यानि पैटर्न के बारे में करियर प्वाइंट भागलपुर के सेंटर हेड रविकांत घोष ने बताया कि सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट के अंतर्गत दो राउंड परीक्षा होंगे। दो पार्ट में आयोजित होने वाले एप्टीट्यूड टेस्ट डेढ़ घंटे का होगा, जो ओएमआर बेस्ड होगा। इस एप्टीट्यूड टेस्ट में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएगें। पार्ट एक में 30 प्रश्न जनरल मैथेमेटिक्स और पार्ट 2 में 30 प्रश्न मेंटल एबिलिटी के होंगे। पहले राउंड के टॉपर को दूसरे राउंड में बैठने का मौका मिलेगा। दूसरे राउंड के विनर को एक लाख रूपए नकद इनाम दिया जाएगा।
परीक्षा की विशेषता :
• 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं इस एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल हो सकते हैं।
• इस एप्टीट्यूड टेस्ट के विनर को राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
• सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट के पहले राउंड में पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हर प्रतियोगी स्कूल के हर क्लास के बच्चों को 2000 रूपए तक के
पुरस्कार दिए जाएंगे।
• पहले राउंड के प्रथम विनर को दूसरे राउंड की परीक्षा में बैठने दिया जाएगा, जिसमें एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisement: