मैनाटाँड़। प0 चंपारण के मैनाटाँड़ बाज़ार स्थित विजय हैन्डलुम रेडीमेड कपड़े की दुकान में बिजली के शाॅट सर्किट से लगी आग में लाखों का कपड़ा एवं कई लाख नगद रुपया जलकर खाक हो गया। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। इधर बता दें कि आग इतनी तेज हो गई थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। अत्यधिक प्रयास करने के बाद बाजार के लोगों ने दुकान का शटर को काट सुझ बुझ से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि लोग सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान दुकान से निकल रहे धूँआ लोगों की नजर पड़ीं और लोग शोर गुल कर आग बुझाने में जूट गये। लाख प्रयास करने के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन उससे पहले सारी कपड़े एवं रूपये राख हो चुके थे। कपड़ा का दुकान इनारवा थाना के सिंहासनी गांव के विजय यादव का बताया जाता है।
कपड़ा कि दुकान में लगी आग, लाखो की क्षति
