कन्हौली कॉलेज के प्रोफेसर की गोली मार कर हत्या

बिहटा : मौदहि गांव के पास सड़क किनारे से एक लाश बरामद हुई जिसकी पहचान  कन्हौली कॉलेज के प्रोफेसर सदानंद प्रसाद की  है |  जिन्हे गोली मार कर हत्या कर दी crimeगयी है | जो मौदहि गांव के निवासी  थे  | मंगलवार को प्रोफ़ेसर सदानंद प्रसाद किसी काम से बोधगया स्थित मगध यूनिवर्सिटी  गए थे और वहां से लौटने के  बाद  बिहटा चौराहे  स्थित एक होटल मे उन्हें आखरी बार देखा गया | आशंका है की जब वो होटल से घर लौटते  समय उन्हे लुटाने का प्रयास किया गया होगा | क्योकि शव के पास से उनका बाइक और मोबाइल फ़ोन  दोनों गायब था | हालाँकि शव को देखने से ये भी प्रतीत हो रहा है की ये एक आपसी रंजिश भी हो सकती है | फिलहाल सही कारणों का पता नहीं चल पाया है | प्रोफेसर का शव मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो कर बिहटा – आरा  मुख्य मार्ग पे आगजनी कर जाम  किये रखा | । बिहटा पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभाली , आक्रोशित ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है  साथ ही एसएसपी से भी घटना की जाँच की मांग की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *