कटिहार: चोरी के एक घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो व्यक्तियों की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उनकी मौत हो गई। खबरों के अनुसार दंडखोरा थाना क्षेत्र में बीती रात संजीव मंडल नामक व्यक्ति का ऑटो चोरी हो गई। उसने बीना पुलिस को सूचना दिये अपने स्तर से ही ऑटो चोरी की खबर अपने जानने वालो को पूरे इलाके में दे दी। लोगों को मंगलवार को पश्चिम बंगाल कुमेदपुर की ओर जा रही इस ऑटो को देखा। रोक कर आँटो में सवार एक व्यक्ति और ड्राईवर को मारना शुरू कर दिया।दोनों की गम्भीर हालत को देखकर पिटाई करने वालों ने दंडखोरा थाना क्षेत्र में ही फेंक गए कर भाग गये। फेंक गए लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी,दोनों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। कयास ये भी लगाया जा रहा है की व्यक्तिगत दुश्मनी को चोरी की शक्ल दी गई है। खबर लिखे जाने तक दंडखोरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कटिहार:चोरी के अंदेशा ने ली,दो लोगों की जान।
