पटना से पारसनाथ की रिपोर्ट
अपराधियों ने आज पटना पुलिस को चुनौती देते हुए पटना के धनरुआ में बड़ी लूट को अंजाम दिया है | अपराधियों ने इलाहबाद बैंक की कैश वैन से फ़िल्मी अंदाज़ में 45 लाख रुपये लूट कर चलते बने | जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गार्ड को भी गोली मारी है.
इलाहबाद बैंक का कैश वैन धनरुआ के नीमा गांव पैसे डालने जा रहा था. तभी घात लगाये अपराधियों ने कैश वैन पर हमला बोल दिया. साथ गए गार्ड पर गोली दागते हुए अपराधियों ने 45 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी मनु महाराज मौके पर रवाना हो गए हैं. घटना स्थल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इससे पहले हाजीपुर में लुटेरों ने तांडव मचाते हुए वहां के एक फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने जहानाबाद को भी सतर्क किया है. जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. घटनाक्रम से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने पहले से रेकी की थी. उन्हें कैश वैन के आने जाने का पता था|
Advertisement