औरंगाबाद सड़क हादसा : 4 की मौत, 4 घायल व 2 की हालत नाज़ुक। मुख्यमंत्री मर्माहत

औरंगाबाद। 31-10-2017

शिवगंज-रफीगंज मार्ग पर चित्रसारी गांव के निकट खड़वा मोड़ के पास ट्रक और जीप (कमांडर) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

औरंगाबाद जिले के रफीगंज में ट्रक-जीप के टक्कर में चार लोगो की हुयी मृत्यु पर मुख्यमंत्री मर्माहत

– मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान अविलम्ब भुगतान करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

– घायलों की समुचित चिकित्सा का निर्देश

बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में आज देर शाम हुयी इस भीषण सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी तथा अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमे दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है ।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में जीप पर सवार चार युवकों की मौके पर ही aurangabad1-1024x579मौत हो गयी तथा अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमे दो की हालत काफी नाजुक है । दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जो औरंगाबाद में चंद्रवंशी महासम्मेलन में भाग लेकर कमांडर जीप में कुल 15 लोग सवार होकर मठ पररिया गांव लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की जीप के परखच्चे उड़ गए।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान चंदन सिंह चंद्रवंशी (23), श्रीराम सिंह चंद्रवंशी (24), संजीव सिंह चंद्रवंशी (32) और कंचन सिंह चंद्रवंशी (33) के रुप में की गई है। घायलों में प्रमोद सिंह, जितेंद्र सिंह, जय प्रकाश उर्फ विशाल सिंह शामिल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

nitishkumar-218x150मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिले के रफीगंज के निकट शिवगंज- रफीगंज रोड पर ट्रक जीप के टक्कर में चार लोगो की हुयी मृत्यु पर गहरा दुःख ब्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने सभी 4  मृतकों के आश्रितों  को चार-चार लाख रु० अनुग्रह अनुदान अबिलम्ब भुगतान करने कस निर्देश दिया है साथ ही इस दुर्घटना में घायलों के समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
विज्ञापन
iso

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *