औरंगाबादः- रविवार को शहर के एक निजी होटल में अथर्व वेलफेयर सोसाईटी का एकदिवसीय प्रशिक्षण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं को डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू, मलेरिया तथा मस्तिष्क ज्वर जैसी संक्रामक बीमारियों के रोकथाम तथा जन जागरूकता एवं औषधीय वितरण का प्रशिक्षण बिहार स्टेट हेड सुमित कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनश्याम तिवारी निदेशक अथर्व वेलफेयर सोसाइटी, विशिष्ट अतिथि औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, निदेशक, होमियोपैथ विभाग बिहार सरकार डाॅ. श्याम सुंदर सिंह आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने समारोह को संबांधित करते हुए आधुनिक आर्युवेद के महत्व पर प्रकाश डाला एवं अथर्व वेलफेयर सोसाइटी के रोगमुक्त भारत के संकल्प की सराहना की। साथ ही साथ अपना पुरा योगदान इस कार्य में देने की भी बाते कही।
स्टेट हेड श्री सुमित कुमार ने बताया कि अथर्व वेलफेयर सोसाइटी आयूष विभाग भारत सरकार के तहत डेंगु, चिकनगुनिया, स्वाईन फ्लू, मस्तिष्क ज्वर एवं मलेरिया जैसी संक्रात्मक एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आर्युवेद होमियोपैथ एवं युनानी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा दवा का निःशुल्क वितरण पंजीयन कर किया जा रहा है। समारोह में औरंगाबाद जिला कोर्डिनेटर जमील होदई, जोनल हेड मो0 शाहिद हसन, भोजपुर जिला कोर्डिनेटर अमित कुमार, जिला कोर्डिनेटर आकाश कुमार, पटना कोर्डिनेटर जय किशन के साथ सभी ब्लाॅक कोर्डिनेटर एवं ग्राम पंचायत कोर्डिनेटर उपस्थित थे।