ओ हरे दुपट्टेवाली का फर्स्ट लुक लांच करके किया गया शुभारंभ

वाई आर एस फिल्म्स एवं मुन्ना दूबे इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ओ हरे दुपट्टेवाली के निर्माण की घोषणा की गई है। मुंबई के एक स्टूडियो में सुप्रसिद्ध गायिका इंदू सोनाली की मधुर आवाज में गीत रिकॉर्डिंग करके फिल्म का शुभारम्भ किया गया है। इस अवसर पर फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में नायक व नायिका को रोमांटिक पोज में दिखाया गया है। पोस्टर का बैक ग्राउंड हरियाली पूर्ण है, जो प्यार, रोमांस के रूप में प्रतीत होता है। गौरतलब वाली बात यह है कि इस फिल्म से बचपन से ही गायकी से लोकप्रियता हासिल कर चुके गायक शनी कुमार सनिया को बतौर हीरो लांच किया जा रहा है। उनके साथ ही नवोदित अदाकारा कामाक्षी ठाकुर को बतौर हिरोईन लांच किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राम किशन शंकर हैं। सहनिर्माता हरे राम शर्मा मिन्टू हैं। फिल्म पूरी तरह से रोमांटिक व संगीत प्रधान है, जिसके गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार इंट्रोड्यूसिंग शनी कुमार सानिया और कामाक्षी ठाकुर के साथ राम किशन, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, सकीला मजीद, आशा चौहान आदि नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग 24 मई से शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश के शाहजहाँ पुर व उत्तराखंड के नैनीताल, काशीपुर के रमणीय स्थलों पर भव्य पैमाने पर शूटिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *