चेन्नई, 28 सितंबर। जयललिता के विश्वस्त और तमिलनाडु के वित्तमंत्री ओ पनीरसेल्वम को आज अन्नाद्रमुक प्रमुख के बाद तमिलनाडु के नये मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। जयललिता को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिया गया है और चार वर्ष कारावास की सजा सुनायी गई है। किसान परिवार से आने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम पहले चाय की दुकान चलाते थे जिसे अब उनके रिश्तेदार चलाते हैं।
बेंगलुरू केंद्रीय कारागार में बंद एआईएडीएमके महासचिव जे. जयललिता की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद विधायक दल ने पन्नीरसेल्वम को अपना नेता चुन लिया। इस तरह अब वह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का स्थान लेंगे। कुछ इसी तरह की मिलती जुलती परिस्थिति में पन्नीरसेल्वम 2001 में भी मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल चुके हैं।
बताते चले कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति जमा करने के एक मामले में शनिवार को अदालत ने दोषी करार देते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।