ओप्पो जल्द ही लांच कर सकता है अपना शानदार स्मार्टफोन

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (oppo) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन Oppo F7 हो सकता है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है. एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि ओप्पो एफ़7 ओप्पो एफ़5 का अगला वर्जन हो सकता है. जानकारी के मुताबिक oppo f7 में 6.2 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. इसे फुल HD डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. बता दें कि कुछ रोज पहले ही ओप्पो के Oppo R15 Oppo R12 Plus स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आईं थी. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में Oppo R15 से जुडी जो जानकारियां सामने आई थी उसमे बताया गया था कि oppo R15 को 6.28 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जो कि 2280*1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ये हैंडसेट 6 जीबी की रैम 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है. वहीं इसके कैमरा फीचर भी काफी उम्दा बताये जा रहे है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसमे 16 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर मुहैया कराए जा सकते है. वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. जिसे फ्लैश लाइट से लैस किया जाएगा. इसके अलावा oppo R15 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *