ऑक्सीजन के अभाव में महिला की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुमारखंड में इलाजरत महिला की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गयी. महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लक्षमीपुर भगवती पंचायत के वार्ड संख्यां-14 निवासी मुकेश दास ने गुरुवार को पत्नी मीरा देवी (26) को पेट में दर्द होने पर करीब तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. इलाज के लिए आने के घंटों बाद तक पहले तो डॉक्टर नहीं मिले. ड्यूटी पर तैनात डाॅ धनंजय कुमार ने जब इलाज शुरू किया तो मौके पर ऑक्सीजन नहीं था. रोगी के परिजनों को जननी वार्ड से ऑक्सीजन लाने की सलाह दी गयी. जननी वार्ड में परिजनों को ऑक्सीजन नहीं दिया गया. इसी भाग-दौड़ के बीच महिला के उपचार में देरी हो गयी और महिला ने दो घंटे के बाद तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करना शुरू कर दिया. डॉक्टरों से मारपीट का प्रयास : हंगामे के दौरान परिजनों ने डॉक्टरों  को अपशब्द बोलने के साथ-साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया. हो-हंगामा सुनकर राजद अध्यक्ष अरुण कुमार पहुंचे और डॉक्टरों के साथ किसी भी प्रकार की घटना करने से मना किया. उन्होंने परिजनों की बात सुनकर डॉक्टर को फटकार लगायी. इस संबंध में राजद अध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य केंद्र की हालत एेसी बनी हुई है. वरीय पदाधिकारी भी हालत को सुधरने की सुधि नहीं ले रहे हैं. मौत के लिए चिकित्सा व्यवस्था जिम्मेदार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *