फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर की मुलाकात हुई। इसके बाद राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि मनसे अब फिल्म का विरोध नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे प्रोड्यूसर जो अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को रखते हैं, उन्हें सेना सहायता कोष में 5 करोड़ रुपए देने होंगे। उन्होंने बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स से कहा कि वे उन्हें लिखित में दें कि
अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं रखेंगे।
फ़िल्म प्रॉड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट भी इस मुलाकात में शामिल थे | बताते चलें कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार होने की वजह से ‘मनसे’ उसका लगातार विरोध कर रही है।
ठाकरे ने कहा, ‘हम लोग हमेशा से पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड को इससे पहले ये बात समझ में नहीं आई थी। अब उन्हें अहसास हुआ है। आतंकवादी हमले हमेशा होते रहते हैं। मैंने मुकेश भट्ट से कहा था। पाकिस्तानी अपनी सनक और पसंद के अनुसार हमारी फिल्मों और चैनल को बैन करते रहते हैं। फिर, हम क्यों पाकिस्तानी कलाकारों के लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री ने इसके हल के लिए मुझसे पूछा था। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज से पहले करण जौहर ने उड़ी के शहीदों को श्रद्धांजली दी थी। प्रोड्यूसर्स गिल्ड को उन्हें एक लिखित अंडरटेकिंग देनी चाहिए कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार नहीं लिए जाएंगे।’