बेंगलूरू : जाने-माने वैज्ञानिक और स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) अहमदाबाद के निदेशक ए.एस.किरण कुमार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति (एसीसी) ने सोमवार शाम उनके नाम को मंजूरी दी और आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि किरण कुमार के कार्यकाल की अवधि 3 साल होगी। इसरो के सबसे वरिष्ठ वैज्ञानिक होने के कारण किरण कुमार की इस पद पर नियुक्ति की गई है। परंपरा के अनुसार किरण कुमार ही अंतरिक्ष विभाग के सचिव भी होंगे। के. राधाकृष्णन 31 दिसंबर को इसरो चेयरमैन के पद से रिटायर हो गए थे। उनके बाद सरकार ने भू-विज्ञान विभाग के सचिव शैलेष नायक को इसरो के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सांैप रखा था। 62 वष्ाीüय किरण कुमार इस पद के दो प्रमुख दावेदारों में से एक थे। पद की होड़ में दूसरे वैज्ञानिक श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक एमवाईएस प्रसाद थे। बेंगलौर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल कॉलेज से फिजिक्स के स्नातक किरण कुमार ने इसरो में अपने कॅरियर की शुरूआत 1975 में की थी।
ए.एस.किरण कुमार इसरो के नये चेयर मैन नियुक्त
