भोजपुरी फिल्म निर्माण की अग्रणी कंपनी एस.एस. क्रियेशन्स् के बैनर तले मुम्बई के पंजाब ग्रील रेस्टुरेंट में दो फिल्मों की शानदार लाँचिंग धूम धाम से की गई। भोजपुरी पर्दे पर ‘‘छपरा एक्सप्रेस’’ व ‘‘बंधन’’ जैसे सुपरहिट फिल्म दे चुकी एस.एस. क्रियेशन्स् की ‘‘प्रोडक्शन नं०-4’’ में जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व आम्रपाली दूबे की जोड़ी है, वही ‘‘प्रोडक्शन नं०-5’’ में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की प्रमुख भूमिका है। दोनों फिल्मों के निर्माता शिवनारायण बी. सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। दोनों फिल्मों की लाँचिंग पर एस.एस. क्रियेशन्स् की टीम को बधाई देने भोजपुरी जगत की कई हस्तियाँ पहुँची जिनमें प्रमुख हैं प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा, कुणाल सिंह, आलोक कुमार, सुजीत तिवारी, अनंजय रघुराज, विकाश कुमार, जगदीश शर्मा, संतोष मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, विष्णुशंकर बेलू, दीपक शाह, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, रत्नाकार कुमार, राहुल खान, नागेश मिश्रा, मनोज ओझा, बिटू सिंह, प्रवीण कुमार, अजय मन्नीट, असलम शेख, राहुल कपुर, बंटी, विजय यादव, आर.पी. यादव, हिरा यादव, मधु राय, धीरज सिंह, जितेन्द्र सिंह जीतू, रामदेवन, रजनीश मिश्रा, अभिनेता प्रवेशलाल यादव, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, अभिनेत्री शुभी शर्मा, सीमा सिंह, काजल राघवानी, ग्लोरी, स्वीटी सिंह, कविता-सुनीता, माया यादव। बकौल निर्देशक प्रेमांशु सिंह दोनों फिल्में अगले वर्ष फ्लोर पर जाएगी। इन दोनों फिल्मों का टाईटल जल्द ही फाईनल किया जाएगा। दोनों फिल्मों के संगीतकार क्रमशः ओम झा व घंघरू हैं वही दोनों फिल्मों के कला निर्देशक नजीर शेख व प्रचारक प्रशांत निशांत हैं |
एस.एस. क्रियेशन्स् की दो फिल्मों की शानदार लाँचिंग
