पटना : कैमूर जिले की एक अधिकारी ने जिले के एसपी पुष्कर आनंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पुष्कर ने शादी का झांसा देकर कई बार उनका यौन साथ शोषण किया। लेकिन अब जब शादी करने की बात शुरू हुई तो पुष्कर शादी से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पहली बार पुष्कर आनंद ने उन्हें 21/7/14 को व्वाट्सएप और फेसबुक से दोस्त बने। धीरे–धीरे दोस्ती बढ़ती गई। बकौल महिला इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार पुष्कर ने यौन शोषण किया। कई बार दोनों एक दूसरे के सरकारी मकान पर गए और साथ रहे। लेकिन अब जब बात शादी की पहुंची तो पुष्कर ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद निर्मला कुमारी ने भभुआ महिला थाने में एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं पुष्कर आनंद ने पूरे मामले को गलत बताया। पुष्कर के मुताबिक निर्मला उन्हे फंसाने की कोशिश कर रही हैं। पुष्कर के मुताबिक महिला अधिकारी उनसे शादी करना चाह रही हैं। लेकिन वो उससे शादी नहीं कर रहे, लिहाजा उन्हें फंसाया जा रहा है। निर्मला इससे पहले भभुआ डीएसपी थीं और प्रमोशन के बाद एसडीपीओ कैमूर बनी हैं।
Related Posts
“मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे” शाटगन ने भाजपा से दशकों पुरानी दोस्ती खत्म की
शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी छोड़ने का किया एलान-‘तेरी महफिल में बस अब हम न होंगे। भाजपा के बागी नेता और…
75 सालों के बाद भी यदि मुसहर और भुइयां समाज पिछड़ा है तो इसका एक मात्र कारण है शिक्षा- उदय मांझी
शिक्षा हीं सामाजिक, शैक्षिक और विकास की पूंजी है. उक्त बातें राजद के पूर्व विधायक उदय मांझी ने कही.श्री मांझी…
शहनाज हुसैन सिग्नेचर सैलून के तीन साल हुआ पुरा
पटना 01 अगस्त राजधानी पटना के मशहूर शहनाज हुसैन सिग्नेचर सैलून के तीन साल आज पूरे हो गये। शहनाज हुसैन…