एलिट ने फिर लहराया सफलता का परचम

जेईई-मेन 2019 में एलिट संस्थान के 178 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करवाई  जिसमें 73 प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट 84 परसेंटाइल से ज्यादा है 178 सफल छात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 81 ओबीसी के 67 और एससी/एसटी वर्ग से 30 छात्र शामिल हैं।  इन सफल छात्र-छात्राओं में मनीष केशव, शुभम कुमार, फैसल अहमद, रंजीत यादव, अनुप्रिया सिंह और मानस मल्लिक की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है।

सफलता का कारण सही दिशानिर्देश और कड़ी-ंंमेहंंनत

संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफलता का कारण संस्थान के द्वारा छात्रों को सही दिशानिर्देश,स्पेशल डिस्कसन-आवर्स, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी, स्टडी-पैकेज और छात्रों की कड़ी-ंंमेहंंनत को बताया  जिसके कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है।

उन्होने बताया कि एलिट के प्रत्येक बैच में सीमित बच्चों की संख्या रहने के कारण शिक्षक और छात्रों के बीच अच्छा तालमेल रहता है, जिसमें प्रत्येक बच्चे पर ठीक तरीके से ध्यान देना संभव हो पाता है और बच्चे खुलकर अपनी बातों को रख पाते हैं ।

इन सभी चीजों का प्रभाव यहाँ के रिजल्ट में दिखता है। एलिट इंस्टिच्युट छात्रों के पठन-पाठन के लिए प्राकृतिक व मित्रवत वातावरण देने के अपने विशेष गुणों के कारण काफी लोकप्रिय है.

 

 

 

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *