पटना, 9 जनवरी। मानविंदर बिस्ला, हिमांशु असनारा की शानदार बैटिंग और कुंज शर्मा व हरप्रीत सिंह की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत एयर इंडिया ने ऑल इंडिया रेलवे एकादश को छह विकेट से पराजित कर तृतीय ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
पुतुल फाउंडेशन द्वारा मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। एयर इंडिया के कप्तान आदित्य चंद्रा ने टॉस जीत कर रेलवे के कप्तान फैज अहमद को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया।
पहले बैटिंग करते हुए रेलवे एकादश की पूरी टीम धीमी गति से बैटिंग करते हुए 38 ओवर में खेलने के बावजूद 144 रन पर आउट हो गई। रेलवे का पहला विकेट 33 रन पर गिरा। इसके बाद विकेट का गिरना रुक-रुक कर जारी रहा। सर्वाधिक 53 रन करण शर्मा ने 95 मिनट की बैटिंग में 60 गेंद पर सात चौका के सहारे 53 रन बनाये। प्रियम सरकार ने पांच चौका के सहारे 36 और कप्तान फैज अहमद ने 16 रन बनाये। शेष बल्लेबाज दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर पाये। कुंज शर्मा ने गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। हरप्रीत सिंह ने 8 ओवर की गेंदबाजी में तीन विकेट पर 37 रन देकर लिये।
जवाब में बैटिंग करते हुए एयर इंडिया के बल्लेबाजों ने चार विकेट खोकर 145 रन 30.2 ओवर में बना कर अपनी टीम को जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया। दो विकेट पर 31 रन पर एयर इंडिया के गिर चुके थे, लेकिन मानविंदर बिस्ला व हिमांशु असनोरा ने मिल कर धैयपूर्ण बैटिंग करते हुए तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। बिस्ला ने 65 गेंद पर 129 मिनट में पांच चौका व एक छक्का के सहारे 60 रन बनाये। हिमांशु आसनोरा ने 55 गेंद पर 85 मिनट में पांच चौका के सहारे 56 रन ठोंके। रेलवे से गेंदबाजी करते हुए केके उपाध्याय ने 8 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये। मनप्रीत चौधरी ने 8 ओवर मेन 37 रन देकर एक विकेट लिये।
मैच समाप्ति के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड, महेन्द्रू पटना के चेयरमैन सुजीत कुमार मिश्रा ने विजेता टीम एयर इंडिया के मानविंदर बिस्ला और कुंज शर्मा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर पुतुल फाउंडेशन के सचिव मनीष वर्मा ने सभी खिलाड़ियों का अभिवादन किया , संयोजक विवेक राणा ने मैच समाप्ति के उपरांत सबों का धन्यवाद किया। उक्त अवसर पर रेलवे के अधिकारी रुपेश चन्द्रा एवं नवयुग कंस्ट्रक्शन के महाप्रबंधक एसएन राजू विशिष्ट अतिथि थे।
संक्षिप्त स्कोर
ऑल इंडिया रेलवे एकादश-38 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट करण शर्मा 53, प्रियम सरकार 36, फैज अहमद 16 कुंज शर्मा 3/26, हरप्रीत सिंह 3/37, सुखजिंदर 1/22 ललित यादव 1/15, जियाउल हक 1/31, अतिरिक्त 6
एयर इंडिया-30.2 ओवर में चार विकेट पर 145 रन मानविंदर बिस्ला 60, हिमांशु असनोर 56, अतिरिक्त 6 केके उपाध्याय 3/24, मनप्रीत चौधरी 1/37
कल का मैच
मध्यप्रदेश एकादश बनाम पूर्व मध्य रेलवे