अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिये ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी यानि आज से शुरु हो गये हैं, आवेदन करने की अन्तिम तारीख 5 मार्च है। नई दिल्ली सहित इस साल 9 एम्स में एमबीबीएस की 907 सीटों के लिये प्रवेश परीक्षा होगी। एम्स परीक्षा के लिये सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क 1000 रुपये तथा एससी, एसटी वर्ग को 800 रुपये देना होगा। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क रहेगा।प्रवेश के लिये परीक्षा 26 व 27 मई, 2018 को आयोजित होने जा रही है। पेपर देने के लिये सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक तथा एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexam.org पर लॉगिन करें। इस साल से एम्स में 200 सीटें बढ़ाई गई हैं। इनमें नई दिल्ली, जोधपुर, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर के साथ नागपुर (महाराष्ट्र) तथा गुंटूर (आंध्रप्रदेश) स्थित एम्स शामिल हैं। एम्स में 50 सीटें सामान्य वर्ग 27 ओबीसी 15 एससी 8 एसटी एवं 3 सीटें दिव्यांग वर्ग के लिए बढ़ाई गयी हैं।
विज्ञापन