एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली भारतीय नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए अनिसुर इस्लाम नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 लाख 94 हजार रुपये के जाली भारतीय नोट भी बरामद किया गया है। एनआईए ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले रैकेट से जुड़े बिहार और मालदा में सक्रिय पांच अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अनिसुर इस्लाम फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर एनआईए ने बीएसएफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अनिसुर को सोमवार को पटना एनआईए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।
एनआईए की टीम ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
