सुल्तानगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरों ने 20 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना रविवार की बताई जा रही है। सोमवार को सुल्तानगंज एसबीआई के मैनेजर अभिषेक कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और 20 लाख रुपए गायब होने का आवेदन दिया। मैनेजर श्री सिन्हा ने बताया कि जांच के बाद यह पता चला कि रुपया रविवार की सुबह 6.45 से 7.30 बजे के बीच गायब किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी बैठकर एटीएम रूम में जाते दिखा। लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। हालांकि एटीएम गार्ड मनोज ने ऐसे किसी आदमी के बारे में जानकारी होने से इंकार कर रहा है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है |