बेंगलुरु। कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार का गठन हो गया, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। जी. परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली। शपथ ग्रहण के मौके पर तमाम बीजेपी विरोधी नेताओं का बेंगलुरु में जमावड़ा देखने को मिला |
शपथ ग्रहण समारोह में ये थे मौजूद –
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एवं उनकी मां सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के भी समारोह में मौजूद थे। इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती और सपा नेता अखिलेश यादव भी समारोह में शरीक हुए।