एक रुपये के नोट फिर से छापे जायेंगे

one

सरकार ने उन लोगों की मुराद पूरी कर दी है जो एक रुपये के नोट खोजते रहते हैं | ऐसे नोट 1994 के बाद छपने बंद हो गए थे लेकिन लोग इनकी बहुत मांग करते थे | अब सरकार ने फैसला किया है कि एक रुपये के नोट फिर से छापे जाएं |
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी कहा है कि वह एक रुपये के नोट के प्रसार के लिए तैयार है | इस नोट को सरकार ही छापेगी. यह गुलाबी-हरे रंग का होगा और इस पर भारत सरकार के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होंगे | इसमें समु्द्र से तेल निकालने वाले रिग सागर सम्राट का चित्र भी अंकित होगा | इस नोट में 15 भाषाओं में इसका मूल्य अंकित होगा | इसमें अशोक की तस्वीर भी होगी साथ ही इस पर मुद्रन की तारीख भी अंकित होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *