नई दिल्ली : एक रुपये का नोट नए साल से फिर छपेगा | केंद्र सरकार 1 जनवरी से इसकी छपाई फिर से शुरू करने जा रही है | करीब 20 साल पहले एक रुपये का नोट छापना बंद कर दिया गया था | एक, दो और पांच रुपये के सिक्कों के प्रचलन में आने के बाद सरकार ने इनके नोटों की छपाई बंद कर दी थी |
एक रुपये के नोट की छपाई 1994 में दो रुपये के नोट की छपाई फरवरी 1995 में और पांच रुपये के नोट की छपाई नवंबर 1995 में बंद हुई थी | हालांकि बाद में पांच रुपये के नोट को सरकार ने फिर से छापना शुरू कर दिया था | अब सरकार ने फिर से एक रुपये के नोट को छापने का निर्णय लिया है | वित्त मंत्रालय ने इसकी गजट अधिसूचना जारी कर दी है |