एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा में कलाकारी का जलवा बिखेरेगें राजा जी सिंह

11759437_742386682553714_828942778_n एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा में कलाकारी का जलवा बिखेरेगें राजा जी सिंह। राजा कि दो विभिन्न विषयों पर बनी भोजपुरी फिल्मों का निर्माण पूरा हो चुका है। सिर्फ सिनेमा हाँल तक आने का इंतजार है। भोजपुरी समाज के ताने-बाने पर बनी फिल्म “देवर बीना अँगना न शोभे राजा” है इस फिल्म में वो हास्य अभिनेता के रोल में है। जो लडकियों को हर वक्त सब्जबाग दिखता रहता है। इस फिल्म का निर्देशन अमीत कुमार ने किया हैं। वही दूसरी फिल्म “तिरंगा पाकिस्तान में” इसमें राजा ने आतंकवादी का किरदार निभाया है। इसके निर्देशक हैं अरविंद रंजन दास बहरहाल राजा के अदाकरी से वाकिफ दर्शकों बेताबी से इन फिल्मों का इंतजार कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *