पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक जनवरी, 2017 से ही राज्यकर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा | यह बात उन्होंने मंगलवार को विधानसभा में अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए वेतन कमेटी बैठेगी |
पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की गयी है, क्योंकि केंद्र और राज्यकर्मियों के पे स्केल अलग-अलग होते हैं | कमेटी की जब रिपोर्ट आयेगी, तो एक जनवरी, 2017 से उसे लागू कर दिया जायेगा |