आरा : आरा जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर दो साल से बिना सैलरी के काम कर रहा है। भोजपुर जिले के आरा सदर अनुमंडल के इंस्पेक्टर के बिना वेतन नौकरी करने का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने अकाउंट सेक्शन की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें पता चला कि इंस्पेक्टर ने दो साल से वेतन नहीं लिया।
पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने इसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने का मामला मानते हुए इंस्पेक्टर से जवाब-तलब किया है। इंस्पेक्टर ने अपना जवाब भी भेज दिया, लेकिन पुलिस अधीक्षक संतुष्ट नहीं हुए। अब माना जा रहा है कि सैलरी नहीं लेने की वजह से इंस्पेक्टर पर गाज गिर सकती है। फिलहाल एसपी ने विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जांच पूरी होते ही मामले पर कोई जानकारी दी जाएगी।