विभिन्न न्यूज़ चैनल और एजेंसयों के द्वारा किये गए लोक सभा चुनाव 2019 के एक्सिट पोल्स के अनुसार इस बार भी एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है। वहीं यूपीए को 150 से कम सीटों पर सिमटता दिखाया जा रहा है। एक्सिट पोल्स के रुझानों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबारा सत्ता में आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मतदान में 60 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। इसके साथ ही करीब डेढ़ महीने से चली आ रही चुनावी प्रक्रिया पर विराम लग गया है। चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे। लेकिन एक्सिट पोल्स से भावी सरकार की एक तस्वीर तो बनती दिखती रही है।
एग्जिट पोल के अनुमानों में राजस्थान और गुजरात के लोकसभा चुनावों में भी एक बार फिर भाजपा क्लीन स्वीप करती दिख रही है। गुजरात में लोकसभा की 26 और राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं।
एग्जिट पोल के अनुमानों में दिल्ली में 7 में 7 सीट पर भाजपा की जीत दिखाई जा रही है।
बिहार में 40 में 34 सीटों पर एनडीए की जीत बताई जा रही है
पिछले लोकसभा चुनाव में अधिकतर एग्जिट पोल में दावा किया गया था कि एनडीए सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में सफल होगी। हालांकि एक एजेंसी के अलावा किसी ने बीजेपी की इतनी बड़ी जीत का दावा नहीं किया था। उस वक्त एग्जिट पोल में कांग्रेस को करीब 100 सीट मिलने का दावा किया गया था, लेकिन कांग्रेस 44 पर सिमट गई। वहीं बीजेपी को अनुमान से परे 282 और एनडीए को 336 सीटें मिलीं थीं। बता दें एजेंसी ने बीजेपी को 291 और एनडीए को 340 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
एग्जिट पोल के रिजल्ट और वोटिंग के असली रिजल्ट कभी कभी समानांतर चलते हैं तो कभी बिल्कुल अलग हो जाते हैं। पिछले कई राज्यों के चुनावों में सभी एक्सिट पोल गलत साबित हुए, पर उसके बाद साल 2014 में सही साबित हुए, क्योंकि लोक सभा चुनाव में मोदी लहर का अनुमान एग्जिट पोल्स में दिखा था।