बिहार में सिनेमाई कलाकारों की एकजुटता एवं अपने कर्तव्य के प्रति सकारात्मक सोच से ही फ़िल्म इंडस्ट्री विकसित हो सकती है और अब बिहारी प्रतिभाओं के लिए इस क्षेत्र में अपना परचम फहराने का अनुकूल समय आ चुका है। ये बातें बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को शहर के प्रमिला चौक स्थित उषा रामानंद सभागार में आयोजित सिनेमाई कलाकारों के सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। सिंह ने कहा कि आपसी खींचतान को दरकिनार कर एक दूसरे को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है तभी उभरते प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल पायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उपेंद्र प्रसाद सिंह,जद यू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय,मिथिलांचल के वरिष्ठ कवि- साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर, फ़िल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, एकता शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सह निर्माता रजनीकांत पाठक, भोलाकान्त झा, अनिल पतंग, कौशल किशोर चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने एकस्वर से बेगूसराय में फ़िल्म इंडस्ट्री के विकास की सराहना करते हुए इसे बिहार के विकास में “मील का पत्थर” बताया।मौके पर अतिथियों के द्वारा उभरते कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। उक्त अवसर पर अतिथियों द्वारा दिनकर फिल्मसिटी द्वारा निर्मित भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” का टीजर लॉन्च किया गया और अरविंद पासवान द्वारा निर्देशित शार्ट फ़िल्म “दहेज दानव” को भी लोगों के बीच प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में बेगूसराय, बांका, समस्तीपुर, लखीसराय आदि सहित कई जिलों के सैकड़ों सिनेमाई कलाकारों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला संयोजक राकेश कुमार महंथ और संचालन फ़िल्म अभिनेता अमित कश्यप ने किया। मौके पर फ़िल्म निर्देशक सागर सिन्हा, गीतकार रामा मौसम, फ़िल्म अभिनेता सुंदरम, समाजसेवी विवेकानंद शर्मा, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, सिने कलाकार राजेश अभागा, उ.वि. बागवाड़ा के पूर्व प्रधान बासुकी नाथ सिंह,अरुण शांडिल्य,रंजीत गुप्त,अजय अनंत,कमलेश कंचन,भारत भूषण इंडिया, बबलू आनंद,संजीव पहलवान, सरोज कुमार चौधरी, बमबम कुमार, पंकज पराशर, दीपक यादव, अशोक कुमार दीपक, विश्वनाथ पोद्दार, गोपाल सिंह, अखिलेन्द्र पाठक, संगीता राज, कुमारी डॉली, नवीन सिंह, ब्रह्मचारी, सन्नी सिन्हा आदि थे। ज़िला संयोजक राकेश महंथ ने बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की घोषणा भी की।
“एकजुटता से ही होगा बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास”
