पटना। दिव्यांग एथलीट अनुराग चंद्रा और संतोष कुमार पुन: एक नए विश्व कीर्तिमान स्थापित करने हेतु साहसिक यात्रा की शुरुआत 21 जून से करने वाले हैं. ये दोनों एडवेंचर जर्नी पर दानापुर कैंट पटना से सियाचिन ग्लेशियर के लिए रवाना होंगे. अनुराग के इस एडवेंचर जर्नी की तैयारियों और आने वाले व्यय का जायजा बुधवार को गवर्नर हाउस से लिया गया. अनुराग ने बताया कि आठ राज्यों से होते हुए सियाचिन पहुंचा जाएगा इस बीच रास्ते में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. इसे लेकर राज्य सरकार, खेल पदाधीकरण सह मंत्रालय, दिल्ली, प्रधानमंत्री के साथ ही साथ राष्ट्पती को पत्र लिखकर मदद की मांग की है . इसी कड़ी में गवर्नर हाउस से फोन पर व्यय और अन्य जरूरी आवश्यकताओं के संदर्भ में मदद देने का अभी तक आश्वासन ही दिया गया।
अनुराग एवं संतोष ने अपने यात्रा के संदर्भ में बताया कि हम दोनों का हौसला गुरु डॉ एम रहमान और मुन्ना जी बढ़ा रहे हैं. इन दोनों ने पहले भी हम दोनों की हौसला बढ़ाई है. इसी संदरभ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन गुरु डॉ एम रहमान और मुन्ना जी के द्वारा किया गया जिसमे दोनों खिलाडी मौजूद थे इन दोनों ने एडवेंचर जर्नी पर जाने वाले लोगों को आर्थिक मदद भी दी. डॉ रहमान ने बताया की इस यात्रा का खर्च गुरुकुल वहन कर रहा है. दोनों खिलाड़ियो को गुरुकुल ने गोद लिया है.बिहार का नाम रौशन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को अपेक्षित सहयोग के लिए राज्यवासियों से भी अपील की गयी है.
पहले भी बनाया है विश्व कीर्तिमान – दिव्यांगता को चुनौती देने वाले अनुराग ने वर्ष 2015 में भी अपने साथी संतोष मिश्रा के साथ दिल्ली से लेह तक 1267 किलामीटर की यात्रा कर विश्वकीर्तिमान बनाया था. यह कीर्तिमान अनुराग ने ट्राईसाइकिल से और संतोष ने साइकिल चलाकर बनाई थी. जबकि इस बार यह यात्रा स्कूटी से पूरी करेंगे. प्रेस वार्ता में दोनों खिलाडियो द्वारा राज्य सरकार द्वारा असहयोग का मुद्दा भी उठाया गया। प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक मुन्ना जी, अनूप नारायण सिंह, केशरी जी, शशी कुमार सिंह पुन पुन कुमार पवन उपाध्याय भी मौजूद थे।