21 अप्रैल 2019, पातेपुर।
रविवार को लाएंस क्लब पाटलीपूत्र आस्था के कार्यकर्म के तहत फ्री हेल्थ कैंप चकैया – मकैया गाँव प्रखण्ड पातेपूर, ऊजियारपुर में आयोजित किया गया। अक्षत सेवा सदन द्वारा आयोजित कैंप के मेडिकल टीम का नेतृत्व चर्चित चिकित्सक लायन डा राणा एस पी सिंह (लाएंस क्लब 322E को डिष्ट्रिक चेयर पर्शन -हेल्थ एंड हैजीन ) ने किया। इस मे फ्री जाँच और दवा का वितरण किया गया। सैकड़ो के संख्या मे लोगो का शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डी, पेट, चर्म और अन्य रोगो का ईलाज किया गया। इस अवसर पर डा राणा एस पी सिंह ने कहा कि -अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो सबसे पहले उसे नियंत्रित करें। अधिक वजन और मोटापा डायबिटीज का सबसे बड़ा दुश्मन है। रोजाना सुबह की आधे घंटे की वॉक, साइकलिंग, सीढ़ियों का प्रयोग, योग और एरोबिक्स आदि डायबिटीज को कन्ट्रोल करने में सहायक हैं। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। बिस्क-वाक नियमित करें ताकि आपकी मांसपेशियां इंसुलिन पैदा कर सकें और ग्लूकोस को पूरा एब्जार्ब कर सकें।