राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाध्न विकास राज्यमंत्रा माननीय उपेन्द्र कुशवाहा जी आज दिनांक 20.04.2017 को विमान संख्या ।प् 407 से पटना पहुँचकर चार दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे कल पटना से 08ः00 बजे पूर्वा“न सड़क मार्ग द्वारा आरा होते हुए डेहरी ऑन सोन के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ वे 12ः00 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 03ः00 बजे अपरा“न सड़क मार्ग से माननीय मंत्रा जी गया के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 05ः00 बजे अपरा“न वहाँ पहुँचकर सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए ठहरेंगे। वहाँ से 05ः30 बजे अपरा“न सड़क मार्ग से थाना अटारी स्थित महानचक ;उपथूद्ध 06ः00 बजे अपरा“न पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 07ः00 बजे अपरा“न माननीय मंत्रा जी सड़क मार्ग से जन्दाहा के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ उनका रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 22.04.2017 को माननीय मंत्रा जी 02ः00 बजे अपरा“न सड़क मार्ग से जन्दाहा से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ उनका रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 23.04.2017 को 08ः00 बजे पूर्वा“न सड़क मार्ग से वे 01ः00 बजे अपरा“न ;भागलपुरद्ध पहुँचेंगे तथा वहाँ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 05ः00 बजे अपरा“न सड़क मार्ग होते हुए माननीय मंत्रा जी सुल्तानगंज से प्रस्थान करेंगे और 07ः00 बजे पूर्णिया पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। पुनः 09ः00 बजे अपरा“न पूर्णिया से सड़क मार्ग द्वारा कटिहार के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ उनका रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 24.04.2017 को माननीय मंत्रा जी 11ः00 बजे पूर्वा“न कटिहार से सड़क मार्ग होते हुए बागडोगरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 04ः30 बजे अपरा“न विमान संख्या 9ॅ 7157 से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।