उत्तर प्रदेशः- ताजा रुझानों और नतीजों से यह लगभग साफ हो गया है कि बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव की रेस में सत्ता तक पहुंचती नजर आने लगी है। इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में 2014 जैसी मोदी की हवा तो नहीं थी, लेकिन हवा एक बार फिर बही और वो भी पूरी रणनीति से बहाई गई। जिसके लिए बीजेपी ने यूपी में कई एजेंडे भी अपनाएं। जिनमें से सबसे अहम पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेलना रहा।
उत्तर प्रदेश में चला मोदी का जादू
