उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड पूरी तरह से मोदीमय, अन्य प्रदेशों में संघर्ष जारी

election-2017नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश और उतराखंड पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गया | उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में यूपी में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिल चुका है। यहां बीजेपी की 15 साल बाद सत्ता में वापसी होने जा रही है। वहीं, उत्तराखंड के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है, तो गोवा में कांग्रेस-बीजेपी बराबरी पर नजर आ रही है। इस बीच मायावती ने कहा, “चुनाव में बीएसपी को जनता ने नहीं, ईवीएम ने हराया। चुनाव रद्द होना चाहिए।” नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “लोगों के बीजेपी पर भरोसे जताने और प्यार देने के लिए शुक्रिया।” 32 साल में यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत…
– बीजेपी यूपी में 1985 से चुनाव लड़ रही है। पहले चुनाव में उसने यूपी में 16 सीटें जीती थीं।
– 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 1991 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार उसे 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं।
– राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को 1991 में 221 सीटें मिलीं और कल्याण सिंह की अगुआई में सरकार बनी।
– वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी। इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा है।
– 1980 में यूपी में असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं। अब 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलती दिख रही हैं।
– इस बीच, शनिवार को अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार को मोदी बीजेपी मुख्यालय आएंगे। चार राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में हमारी सरकार बनने जा रही है। कल पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा।
– मोदी ने ट्वीट में ये भी कहा, ” यूपी की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। बीजेपी की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है। काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन। उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी। 10 साल तक अकाली दल-बीजेपी की सरकार को सेवा का मौका देने के लिए पंजाब के लोगों का शुक्रिया।”
– मोदी ने ये भी कहा, “बीजेपी को मिले अभूतपूर्व सपोर्ट से अभिभूत हूं। युवाओं ने जमकर समर्थन दिया। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को सैल्यूट करता हूं। उन्होंने बिना थके जमीनी स्तर पर काम किया और और लोगों का विश्वास जीता।”
– “ये भी लिखा, अमित शाह, सभी पदाधिकारियों को पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए धन्यवाद। हमारे वक्त का हर पल लोगों के हित और उनके कल्याण के लिए होगा। हमें 125 करोड़ भारतीयों की ताकत पर भरोसा है।”
– अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ”जो समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहे मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि आने वाले समय में जो सरकार आएगी, वो समाजवादी सरकार से बेहतर काम करेगी।
किसके कितनी आगे बीजेपी?
– बीजेपी 322 सीटों पर जीत चुकी है। 2 सीटों पर वह आगे चल रही है। इस लिहाज से वह सपा-कांग्रेस गठबंधन (54 सीटें) से 5 गुना से ज्यादा और बीएसपी (20 सीटें) से 15 गुना की बढ़त पर है।
– बीजेपी को यूपी में तीन चौथाई बहुमत (302) से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं।
यहां भी बन रही है बीजेपी की सरकार
– उत्तराखंड में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी की सरकार बनाएगी।
इन नतीजों ने चौंकाया
– गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए।
चुनाव के अपडेट्स
यूपी के रुझान:
– अब तक यूपी में बीजेपी को 42% वोट मिल चुके है। लोकसभा चुनाव (2014) में बीजेपी को 42% वोट मिले थे।
– यूपी के पहले नतीजे में बीजेपी को मुस्लिम बहुल देवबंद सीट पर जीत मिली। कुंवर बृजेश सिंह ने बीएसपी के माजिद अली को हराया।
– मायावती ने कहा, “ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वे चुनाव आयोग को इस बारे में बताएं। मैं चाहती हूं कि पुरानी व्यवस्था यानी बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं।”
– “बीजेपी ने कोई मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा नहीं किया। इसके बावजूद उन्हें मुस्लिम इलाकों के पूरे वोट मिले। ये बात गले नहीं उतर रही। मुस्लिम समाज के लोग कह रहे हैं कि जब हमने बीजेपी को वोट ही नहीं दिया, तो उन्हें वोट कैसे पड़े।”
– उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “ये बीजेपी की सुनामी जीत है। 2019 को भूल जाइए, 2024 की तैयारी कीजिए।”
पंजाब में:
– कांग्रेस को बहुमत मिला। अमरिंदर सिंह सरकार बनाएंगे।
गोवा में:
– यहां फिलहाल कांग्रेस को बढ़त है। लेकिन शाह ने कहा कि यहां बीजेपी की सरकार बनेगी।
मणिपुर में:
– बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर है। शाह ने कहा कि यहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
केजरीवाल के घर जश्न की तैयारी फीकी पड़ी, सपा के दावे पीछे रह गए
– दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर तैयारी की गई थी। रिजल्ट देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। साथ ही आसपास की जगह को बैलून से सजाया गया था।
– सपा प्रवक्ता ने राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि सपा-कांग्रेस अलायंस यूपी में इलेक्शन जीत रहा है।
– यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रेसिडेंट केशव मौर्या ने कहा कि बीजेपी दो तिहाई मतो से जीत दर्ज कर रही है।
– सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि गठबंधन से हमे नुकसान हुआ है। अगर अकेले भी लड़ते तो भी हम ज्यादा सीट जीतते।
– बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी।
सौजन्य : भास्कर अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *