उत्तरप्रदेश राज्य में GIIT का स्थानीय कार्यालय (स्टेट आॅफिस) स्थापित।
स्टेट ऑफिस एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राजेश धर की देख-रेख में संचालित होगा।
लखनऊ।
शनिवार को कम्प्युटर शिक्षण-प्रशिक्षण की अग्रणी संस्थान चीर परिचित ‘ग्लोबल इंस्टिच्युट आॅफ इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी’ (Global Institute of Information Technology®) ने उत्तरप्रदेश राज्य में GIIT का स्थानीय कार्यालय (स्टेट आॅफिस) स्थापित किया। नवाबो के नगर लखनउ के महानगर में ‘कन्हैया कुंज’ में स्टेट आॅफिस उद्घाटित हुआ। स्टेट ऑफिस एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राजेश धर की देख-रेख में संचालित होगा।

विदित हो कि GIIT की कई शाखाएँ विगत कई वर्षों से युपी में कार्य कर रही थीं। विगत वर्षों मे GIIT की फ्रेंचाइजी शाखाएँ काफी बढ़ गई थीं और उनके संचालन में और तेजी लाने के लिए उक्त फ्रेंचाइजी शाखाएँ GIIT प्रबंधन से युपी में स्थानीय कार्यालय हेतु अनुरोध कर रहे थे।
आज अपने व्यवसायिक दौरे के दौरान GIIT के सीईओ मधुप मणि ने लखनऊ में GIIT शाखा प्रमुखों को युपी में GIIT स्टेट आॅफिस का तोहफा दिया। श्री राजेश धर को युपी स्टेट हेड का पदभार सौंपते हुए GIIT के सीईओ मधुप मणि ने समारोह में कहा कि मुझे आपार खुशी है कि आप सबको ऐसे व्यक्ति के हाथों सौंप रहा हूं जोे अनुभवी व सर्वत्र समृद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री धर के संरक्षण में GIIT युपी में एक कीर्तिमान स्थापित करेगा।
युपी स्टेट हेड राजेश धर ने इस अवसर पर कहा कि अब युपी में फैले किसी भी GIIT सेंटर को हर संभव सुविधा तत्काल उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही उन्होंने राज्य के सभी छोटे-बड़े कंप्युटर संस्थानो को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके लिए भी सर्वथा उपलब्ध हैं जो GIIT से किसी प्रकार का सहयोग लेना चाहते हैं।

इस अवसर पर एसडी झा, जेपी सहाय, GIIT सीएसओ पूर्णेन्दु पुष्पेश, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित पांडे, जय कुमार, आशिष वर्मा सहित कई शाखा प्रमुख उपस्थिति थे।
Advertishment
