इफ़्तार के बहाने राजनीति का जायका, JDU के इफ्तार पार्टी में पहुंचे कांग्रेस के दो विधायक तो वही RJD के इफ्तार पार्टी में पहुंचे BJP के शत्रु

पटना-जदयू द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कांग्रेस और राजद के विधायकों के पहुंचने से बिहार की राजनीति गरमा गई है। जानकारी अनुसार बरबीघा विधायक सुदर्शन और बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी और राजद महेश्वर यादव भी पहुंचे हैं। वैसे जदयू नेता मदन सहनी ने कहा कि इफ्तार पार्टी में सभी विधायकों को न्योता भेजा गया था। इसलिए इसमे राजनीति ना हो तो अच्छा है। तो वही दूसरी ओर राजद द्वारा भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जहाँ जीतन राम मांझी , उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता शामिल हुए लेकिन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे सांसद और फ़िल्म स्टार शत्रुघन सिन्हा रहे । उन्होंने बातो बातो में कहा कि वो लोकसभा चुनाव में राजद के साथ हैं ।

शत्रु से जब ये पूछा गया कि सुशिल मोदी और नीतीश कुमार ने उन्हें अपने इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया था या नहीं, शत्रु बोले उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से शत्रु अमित शाह और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और तेजस्वी यादव को अर्जुन बता चुके हैं.आज अपने अर्जुन के साथ वो दिखे भी .

जाहिर है आगामी चुनाव में बिहार की राजनीति में बहुत फेरबदल होगा .नेताओं के बीच भगदड़ मचेगी .इस भगदड़ का संकेत आनेवाले दिनों में हने वाले राजनीतिक इफ्तार पार्टियों से हो चूका है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *