इस बिहारी ने ऑस्ट्रेलिया में जीता ये चैम्पियनशिप, चुने गए मिस्टर विक्टोरिया

img-20171218-wa0007

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

पटना। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मिक्की पांडेय ने ऑस्ट्रेलिया में बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटीशन जीता है। मिक्की की बॉडी और उनकी स्मार्ट पर्सनालिटी के लिए उन्हें मिस्टर विक्टोरिया का भी खिताब दिया गया है। फिलहाल, मिक्की मेलबर्न में पत्नी मनीषा शनाया और बेटी के साथ रहते हैं।

पिता भी रह चुके हैं रेसलर

बता दें कि ये चैंपियनशिप वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन और एनएबीबीए ने आयोजित किया था। मिक्की गोपालगंज जिले के कुचायकोट ब्लॉक के रहने वाले हैं। फिलहाल, उनके पिता राकेश पांडेय और अन्य फैमिली मेंबर्स दिल्ली में रहते हैं। मिक्की ने बताया कि उनके पिता भी रेसलर रह चुके हैं।

विज्ञापन

dtc-add-web

ऐसे बने बॉडी बिल्डर

मिक्की के मुताबिक, 21 नवंबर 2007 में उनकी शादी मनीषा से हुई थी। इसके बाद वे 2011 में पत्नी के साथ आस्ट्रेलिया गए। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग को ही अपना पैशन बना लिया। पिता रेसलर रह चुके थे तो बॉडी बिल्डिंग शौक उन्हें बचपन से ही थी। ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद उन्होंने इसके बारे में सोचा और फिर वे बॉडी बिल्डिंग में लगे रहे। फ्यूचर के बारे में पूछने पर मिक्की बताते हैं कि उनकी इच्छा है कि वे इंडिया के लोगों को बॉडी बिल्डिंग को लेकर जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *