अक्सर टीवी आर्टिस्ट शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आ जाते हैं यहां तक कि वह शादी भी कर लेते हैं। कुछ दिन पहले ‘तू आशिकी’ सीरियल की एक्ट्रेस जुबैर खान के किसिंग सीन को लेकर उनकी मां ने सेट पर हंगामा मचा दिया था। हालांकि बाद में जैसे तैसे मामले को खत्म किया गया। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीवी के एक और फेमस सीरियल की शूटिंग के दौरान एक्टर की पत्नी ने लीड रोल एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया।
कहा जा रहा है कि यह मामला सीरियल ‘जिंदगी एक महक’ का है। खबरों की मानें तो इस सीरियल के लीड एक्टर्स करण वोहरा और समीक्षा जायसवाल के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। जिस वजह से करण की पत्नी बेला गुस्से में है। बेला का न केवल सेट पर लीड एक्ट्रेस समीक्षा से झगड़ा हुआ बल्कि उन्होंने समीक्षा को खुलेआम थप्पड़ भी मार दिया।
सूत्रों की मानें तो शूटिंग के दौरान सेट पर करण की पत्नी बेला वोरा मौजूद थीं। तभी समीक्षा को करण के नजदीक आता देख करण की पत्नी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाईं और सबके सामने थप्पड़ मार दिया। हालांकि समीक्षा ने थप्पड़ पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से चुपचाप चली गईं।
आपको बता दें, समीक्षा सबके सामने यह बात कह चुकी हैं कि वह करण को पसंद करती हैं। तब से ही करण की पत्नी बेला उनसे नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने सेट पर हंगामा मचा दिया। हालांकि जब इस पूरे मामले पर समीक्षा और करण से पूछा गया तो उन्होंने इसे मात्र अफवाह करार दिया। वहीं समीक्षा का कहना है लोग इस तरह की बातें करके मेरी छवि खराब करना चाहते हैं।
‘जिंदगी एक महक’ सीरियल जी टीवी पर आता है और काफी फेमस भी है। इस सीरियल को चलते हुए करीब 2 साल होने वाले हैं। सीरियल में समीक्षा जायसवाल महक शौर्य खन्ना का किरदार निभा रही हैं जबकि करण वोहरा शौर्य हरीश खन्ना का रोल निभा रहे हैं।