पटना :- गैर सरकारी संगठन इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने सरकारी विद्यालयों को “हैप्पी स्कूल” बनाने के अपने अभियान के तहत आज नौवें “हैप्पी स्कूल” की स्थापना की । संगठन ने प्राथमिक विद्यालय, दुजरा, पटना में सभी नौ सुविधाओं (बेंच, शौचालय, साफ़ पानी, जूते, लाइब्रेरी, हाथ की सफाई के लिए बेसिन इत्यादि) को उपलब्ध कराते हुए हैप्पी स्कूल का दर्ज़ा दिया गया । संगठन ने इस मौके पर दहेज़ प्रथा और बाल विवाह जैसी परंपरा के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मानव श्रंखला का निर्माण किया और लोगों को जागरूक किया । आयोजन में मौजूद स्थानीय अभिवाक ने सुविधाओं को लेकर ख़ुशी जाहिर की साथ हीं संगठन से सुविधाओं के रख-रखाव की इच्छा जताई । आयोजन का उद्घाटन मंडला अध्यक्षा श्रीमती दीप्ती सहाय और श्रीमती पूनम प्रकाश ने की जिसमें संगठन की अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका कुमार, श्रीमती श्वेता झा, श्रीमती विभा, डॉ० माला, श्रीमती श्वेता प्रसाद, श्रीमती संध्या एवं श्रीमती उषा वीणा के साथ अन्य सदस्यगन मौजूद रहीं ।
Related Posts
जब धोती-कुर्ता, बंडी पहने अचानक विधानसभा पहुंचे तेजप्रताप
पटना: घर से दूर रहे तेजप्रताप यादव अचानक धोती-कुर्ता और बंडी पहने विधानसभा पहुंचे और आज शीतकालीन सत्र के अंतिम…
खगड़िया : डकैतों के साथ मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष शहीद हो गये, एक अपराधी को पुलिस ने मार गिराया
खगड़िया : जिले के परबत्ता के पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह डकैतों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं.…
मुख्यमंत्री के समक्ष दिया गया पी0एम0सी0एच0 को अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने से संबंधित प्रस्तुतीकरण
पटना, 17 मई 2018:- एक अणे मार्ग स्थित “विमर्श” में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष पी0एम0सी0एच0 को अत्याधुनिक अस्पताल…