( रिपोर्ट – अनुभव )
विभिन्न प्रकार के बिछड़े, भटके या फिर घर से भागे बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने के लिए प्रसिद्ध मोकामा रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गुरुवार को एक बार फिर घर से भागे एक बारह वर्षीय बच्चे को स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से बरामद कर परिजनों को सूचित कर उनके हवाले किया।जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के गश्ती दल ने बताया कि बुधवार को मोकामा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक बालक अकेले ही इधर उधर घूम रहा था।संदिग्ध अवस्था में एक बच्चे को घूमता देख रेलवे सुरक्षा बल के गश्ती दल ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए अपने पिता से डांट-मार खाकर घर से भाग गया है। उसने अपना नाम सुमित कुमार बताया और परिचय देते हुए बताया कि वह खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ी बालाबस्ती निवासी विजू यादव का पुत्र है ।बच्चे से जानकारी प्राप्त कर तत्काल ही रेलवे सुरक्षा बल ने उस पते पर सूचना भेज दी। उसके बाद गुरुवार को बच्चे के पिता बीजू यादव, बड़ा भाई अमित कुमार और चाचा अर्जुन यादव बच्चे को लेने रेलवे सुरक्षा बल मोकामा पोस्ट पर पहुंचे।बच्चे को सही सलामत पा परिजनों ने रेलवे सुरक्षा बल मोकामा का आभार व्यक्त किया और काफी दुआ दी।रेलवे सुरक्षा बल मोकामा के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बच्चे के अभिभावकों एवं बच्चे को समझाया और छानबीन के बाद आस्वस्त हो बच्चे को परिजनों को सौंप दिया।जिसे लेकर परिजन अपने घर को लौट गए।