भागलपुर में पहली बार इंटरनेशनल स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्रा का ख्यातिप्राप्त और काफी पॉपुलर सेमिनार “इंज्वॉय योर एग्जाम” “Enjoy Your Exam” आयोजन गुरुवार (17 नवंबर) को अलीगंज बौंसी रोड पर स्थित कैरियर प्वाइंट (कोटा) भागलपुर ब्रांच के परिसर में किया गया।
इस सेमिनार में काफी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।
परीक्षित जोबनपुत्रा ने एग्जाम के बढ़ते प्रेशर को कम करने और तैयारी में लगे छात्रों को टिप्स दिया किया कैसे किसी टॉपिक की तैयारी किया जाय। इन्होंने ने छात्रों को बताया कि अपनी तैयारी तीन तरह की रंगों के साथ करें। यानि जिस टॉपिक को आप अच्छी तरह से जानते हों, उन्हें आप हरे रंग से रंगे। जो आधी आती हो, उन्हें पीले रंग से और जो नहीं आती हो, उसे लाल रंग से रंगे। इसके बाद सबसे पहले लाल रंग से रंगे टॉपिक को याद करें। उसके बाद पीले रंग वाले और सबसे बाद में हरे रंग की टॉपिक को याद करें। इन्होंने ने छात्रों से कहा कि भगवान के द्वारा दी गई लैपटॉप यानि अपने दिमाग की क्षमता की इस्तेमाल उचित तरीके से करके सफलता पाई जा सकती है।
परीक्षित जोबनपुत्रा के इस तरह के सेमिनार से 12 लाख से अधिक छात्रों ने उठाया है। इतना ही नहीं 40 से अधिक देशों के छात्रों ने इस तरह के सेमिनार से लाभ उठा चुके हैं।
परीक्षित जोबनपुत्रा ने अंग की धरती भागलपुर में इस तरह के सेमिनार को आयोजित करने के लिए करियर प्वाइंट के डायरेक्टर डॉ. मधुरेंद्र कुमार और सेंटर हेड रविकांत घोष को बधाई दी।
इस सेमिनार में परीक्षित जोबनपुत्रा के द्वारा दी गई मोटिवेशनल स्पीच को छात्रों ने काफी सराहा और कहा कि परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को इस सेमिनार से काफी मदद मिलेगा। छात्रों ने सेमिनार“इंज्वॉय योर एग्जाम” को बिल्कुल इंज्वॉय किया।
इस अवसर पर सेमिनार के आयोजक कैरियर प्वाइंट भागलपुर के डायरेक्टर डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने कहा कि अंग की राजधानी यानि भागलपुर में पहली बार देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्रा का सेमिनार “इंज्वॉय योर एग्जाम” का आयोजन किया गया।
भागलुपर के अलीगंज स्थित कैरियर प्वाइंट (कोटा) भागलपुर ब्रांच के कैंपस में परीक्षित जोबनपुत्रा का सेमिनार “इंज्वॉय योर एग्जाम” का दो दिवसीय प्रैक्टिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन कल यानि शुक्रवार को भी 10 बजे से 2 बजे के बीच किया जाएगा। ये वर्कशॉप पूरी तरह से साइंटिफिक तरीकों पर आधारित है। कैरियर प्वाइंट भागलपुर के डायरेक्टर ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो इंजिनियरिंग और मेडिकल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं।
इस सेमिनार को आयोजित करने के उद्देश्य का जिक्र करते हुए कैरियर प्वाइंट भागलपुर के डायरेक्टर डॉ. मधुरेंद्र कुमारका कहना है कि किसी भी छात्र के जीवन का महत्वपुर्ण इम्तिहान 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा होती है। सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष तरीके से तैयारी में लगे रहते हैं। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता भी परीक्षा की तैयारियों के लिए अपने बच्चे का खास रखते हैं। ऐसे में छात्रों के ऊपर एक नेचुरल प्रेशर या दवाब बन जाता है। क्योंकि बच्चों के ऊपर उनके परिवार के साथ समाज की भी नजर रहती है।
पिछले कई वर्षों से बिहार में हो रहे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की कई तस्वीरे भी सामने आयीं हैं, जो परीक्षा दे रहे छात्रों को हतोत्साहित भी करने वाली है। इस तरह की तमाम परेशानियों के बीच छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हो जाती है।
डॉ. मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसलिए छात्रों को उनकी तैयारी को नया आयाम देने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में 4-4 घंटे बच्चों प्रैक्टिकल के जरिए साइंटिफिक स्टडी टेक्निक सिखाई गई। इस टेक्निक के माध्यम से छात्रों ने एकाग्रचित होकर अध्ययन करना,सब्जेक्ट प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट,लिखने और पढ़ने की स्पीड नियंत्रण और सबसे महत्वपूर्ण किसी भी टॉपिक को याद करने की कला को सीखा। इस वर्कशॉप में भाग लेकर सीखे गए टेक्निक का इस्तेमाल पढ़ाई के दौरान करने छात्रों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ जाता है। इतना नहीं छात्र इन टेक्निक के इस्तेमाल से न सिर्फ आत्मविश्वास ही महसूस करता है, बल्कि वो परीक्षा के लिए बिना किसी स्ट्रेस के तैयार हो जाता है।
इस असवर पर कैरियर प्वाइंट भागलपुर के सेंटर हेड रविकांत घोष ने कहा कि हम काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं कि अंग की धरती पर इस तरह का आयोजन किया गया। इस तरह के सेमिनार से छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता, जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए मानसिक रूप से छात्रों को मजबूत करती है।
इंटरनेशनल स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्रा और “इंज्वॉय योर एग्जाम” “Enjoy Your Exam” के बारे में :-
परीक्षित जोबनपुत्रा जो गुजरात के अहमदाबाद शहर के रहने वाले हैं और इन्होंने “इंज्वॉय योर एग्जाम” वर्कशॉप का पेटेंट कराया है। परीक्षित जोबनपुत्रा देश-विदेश के जाने-माने लाइफ मैनेजमेंट कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, ट्रेनर, लेखक हैं, जिन्होंने देश और दुनियां के कई स्कूलों और संस्थानों में इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन कर चुके हैं। इनके वर्कशॉप के माध्यम से अब तक लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।