संजीव कुमार प्रजापति आसाम:-गोलाघाट जिला बोकाखाट के रहनेवाली निकिता बोरा को मिला मिस एसिया किड यूनाइटेड यूनिवर्स वर्ल्ड 2019 का खिताब।
निकिता बोरा को मिला मिस एसिया किड यूनाइटेड यूनिवर्स वर्ल्ड 2019 का खिताब।
हाल ही हुई में बैंकॉक 1 मई से 3 मई तक अंतरराष्ट्रीय मिस एसिया किड यूनाइटेड यूनिभवर्स 2019 प्रतियोगिता में निकिता बोरा ने भाग लेकर मिस किड यूनाइटेड यूनिवर्स 2019 का खिताब हासिल किया। पूर्व में निकिता ने गमछा मेगा एंटरटेनमेंट के एक प्रतियोगिता में भाग लेकर स्टार आईकॉन यूनिवर्स वर्ल्ड किताब पाने में सक्षम हुई थी ।
विज्ञापन